Menu
blogid : 1679 postid : 16

डी.सी.मोटर से खेले PLAY WITH D.C. MOTOR

science
science
  • 18 Posts
  • 27 Comments

डी.सी.मोटर से खेले PLAY WITH D.C. MOTOR
आवश्यक सामग्री…एक टेप रिकॉर्डर की मोटर,दो बेटरी,दो एल.इ.डी.बल्ब,एक बच्चो के खिलोने से उतारा पंखे का ब्लेड,लकड़ी की फट्टी और गुटका,कन्नेक्शन के लिए तार, धागा,कीले
उद्देश्य… विद्युत मोटर एवं जनरेटर(डी.सी.) कि समझ विकसित करना |

डी.सी.मोटर से खेले PLAY WITH D.C. MOTOR डी.सी.मोटर से खेले PLAY WITH D.C. MOTOR
बनाने की विधि… लकड़ी की फट्टी के उपर एक लकड़ी का गुटका ठोक कर उस पर एक टेप रिकॉर्डर की मोटर सेलो टेप से या लोहे की पत्ती से फिट कर देते है चित्रानुसार कन्नेक्शन कर लेते है कन्नेक्शन के लिए बिजली मिस्त्री की हेल्प या अपने अध्यापको की हेल्प ले सकते है | वैसे कक्षा 9-10 के विद्यार्थी जोड़ तोड़ विधि से दो चार बार में दक्षता हासिल कर लेते है हम जब सेलो से कन्नेक्शन जोड़ते है तो मोटर घूमने लगती है और उस पर लगा पंखा भी घूमने लगता है | दोनो एल.इ.डी.बल्ब भी जलने लगते है
अब हम सेलो से कन्नेक्शन हटा कर मोटर की शाफ्ट पर धागा लपेटते है फिर धागे को अपनी और तेजी से खीचते है तो मोटर घुमती है और दोनो एल.इ.डी.बल्ब क्षण भर के लिए चमकते है अब यह मोटर जनरेटर की तरह काम करती है |
बेशक इस प्रयोग से हम डी.सी.मोटर के सिद्धांत तो नहीं समझ सकते परन्तु कन्नेक्शन करना,वैज्ञानिक दक्षता विकसित करना,भोतिकी की समझ बनाना,खेलना आदि लाभ ले सकते है |
द्वारा–दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh