Menu
blogid : 1679 postid : 19

प्रतिरोधो का समांतर एवं श्रेणी क्रम में सयोंजन Parallel and Series Arrangement of

science
science
  • 18 Posts
  • 27 Comments

प्रतिरोधो का समांतर एवं श्रेणी क्रम में सयोंजन Parallel and Series Arrangement of Resistance
आवश्यक सामग्री… एक हार्ड बोर्ड गत्ते का टुकड़ा,छोटे नट बोल्ट या पेंच, 6 छोटे बल्ब होल्डर,4 सेल ,कनेक्शन वायर,4 सेल
उद्देश्य… प्रतिरोधो का समांतर एवं श्रेणी क्रम में सयोंजन समझाना
प्रतिरोधो का समांतर एवं श्रेणी क्रम में सयोंजन Parallel and Series Arrangement of
बनाने की विधि… एक हार्ड बोर्ड गत्ते के टुकड़े को दो भागों में बाँट लो उपर वाले भाग में लम्बवत और नीचे वाले भाग में उर्ध्वाधर 3-3 छोटे बल्ब होल्डर पेंचो की मदद से चित्रानुसार लगा लेते है कनेक्शन वायर से चित्रानुसार कनेक्शन कर लेते है उपर के भाग को समांतर एवं नीचे के भाग को श्रेणी क्रम में सयोंजन कहते है | A व् B सिरों को 4 सेलो से जोड़ने पर बल्ब चमकने लगते है |
घरों में बिजली की फिटिंग समांतर क्रम में व् दिवाली की लडीयाँ श्रेणी क्रम में संयोजित होती है |
द्वारा–दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh